करनैलगंज(गोंडा)। नवरात्रि व रमजान के मद्देनजर डीएम व एसपी ने गुरुवार को करनैलगंज नगर में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जायजा लिया। साथ ही लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
गुरुवार की शाम 5 बजे करनैलगंज बस स्टॉप पहुंचे जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र स्थानीय प्रशासन के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान दोनों अधिकारीयों ने नगर के धार्मिक स्थलों के निरीक्षण के पश्चात कस्बे में संचालित विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बातचीत की। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सभी लोग सीसी कैमरा जरूर लगवा लें। कोई भी घटना होने पर सीसीटीवी कैमरा मददगार होता है। इसके साथ ही नगर भ्रमण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग भी कराई। इस दौरान एसडीएम हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।