करनैलगंज(गोंडा)। श्रीराम जानकी मंदिर धीरजामिश्र पुरवा परसपुर में चल रहे गायत्री महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन कार्यक्रम में श्रीराम जानकी तिथि पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका का विमोचन करते हुये नगरपंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह ने पत्रिका संपादन मंडल को बधाई देते हुए कहा कि तिथि पत्रिका में कम शब्दों में ज्योतिष का अदभुद सार प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि आम जन की सभी आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवहारिक ज्योतिष का ज्ञान इस पत्रिका में संकलित है। डॉ. संतशरण त्रिपाठी ने कहा कि यह तिथि-पत्रिका विद्वानों के दीर्घ ज्योतिष ज्ञान के सार को सरल व कम शब्दों में संकलित कर सनातन संस्कृति की परंपरा को एक गति देने वाली है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य मनोज अवस्थी, तिथि-पत्रिका के संपादक पं केदारनाथ मिश्र, डॉ. एके सिंह कोटेश्वरी शंखनाद सेवा संस्थान के रामलखन यज्ञसैनी, इंकलाब मिशन के शिवप्रताप शुक्ल, ध्यानचंद्र मिश्र, देवेंद्र मिश्र, पं.राधारमण चतुर्वेदी, पं.भगवंत प्रसाद पाण्डेय, पं.अमित शास्त्री, पत्रकार व समाजसेवी राजकुमार सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।