नकली दरोगा बन करता था असूली ,गोण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1193

ठगी करने वाला नकली दरोगा हुआ गिरफ्तार

Gonda कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार, नकली परिचय पत्र, आधार कार्ड, पुलिस की वर्दी व ठगी के 9000रू0 बरामद-*

गोण्डा पुलिस अधीक्षक  आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर गोण्डा को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 24.08.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा गुरूनानक चौराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो कि पुलिस की वर्दी पहने हुए है जो लोगो के साथ ठगी करता है आई0टी0आई0 चौराहे के पास चाय पी रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से 02 अदद नकली पुलिस परिचय पत्र, 01 अदद अधार कार्ड, 01 अदद ड्राइविग लाइसेंस, 01 जोड़ी खाकी रंग की पुलिस वर्दी, 9000रूपये बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से की गयी पूछताछ में अभियुक्त विपिन तिवारी द्वारा बताया गया कि मैं फर्जी दरोगा बन करके वर्दी का रौब दिखाकर लोगो से धन अर्जित करता हूँ ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
01. विपिन तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी परसा गोड़री थाना कर्नैलगंज जनपद गोंडा।

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0-540/2022 धारा 170, 171, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।

*बरामदगीः-*
01. 02 अदद नकली पुलिस परिचय पत्र,
02. 01 अदद अधार कार्ड
03. 01 अदद ड्राइविग लाइसेंस
04. 01 जोड़ी खाकी रंग की पुलिस वर्दी
05. 9000रूपये।

*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
उ0नि0 भानुप्रताप सिंह मय टीम।

*अपराधिक इतिहास*
01. मु0अ0सं0- 41/2022 धारा 170, 171, 504, 506 भादवि थाना रेहरा बाजार जनपद गोण्डा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here