दोस्त के इलाज के लिए दोस्तों ने मिलकर किया लूट, पुलिस ने लूट का किया खुलासा

0
350

  दोस्त के इलाज के लिये किया लूट

 बस्ती जिले की परसरामपुर थाने की पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा किया, होमगार्ड के बेटे ने किडनी के इलाज के लिए इस लूट कांड की साजिश रची, दोस्त के इलाज के लिए उसके दो अन्य साथी भी इस लूट कांड में शामिल हो गए,

आप को बता दें बस्ती परसरामपुर थाना के पशु चिकित्सालय के पास से तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने अरेस्ट किया, पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट के 14 हजार नगद, अवैध असलहा व लूट में परिउक्त बाइक बरामद हुई है, आप को बता दें बीते 18 जून को जय प्रकाश वर्मा और उनकी पत्नी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे, भागते समय बदमाशों की बाइक खंभे से टकरा गई, और डिग्गी में रखा बाइक का असली नंबर पलेट गिर गया जो पुलिस के हाथ लग गया, गाड़ी के नंबर पलेट यूपी 43 एन 5637 को जब पुलिस ने ट्रेस करना शुरू किया तो इस के पहले मालिक का पता चला और जांच में पुलिस को आखिर में राजेश सिंह का नाम सामने आया जिन्होंने बाइक खरीदी थी, पुलिस ने जब उनसे पूंछताछ की तो पता चला वो होमगार्ड हैं और बाइक को उनका लड़का सौरभ सिंह लेकर चलता है, जिसके बाद पुलिस ने सौरभ सिंह और उसके साथी हरिनारायण सिंह,प्रिंस सिंह को अरेस्ट किया, पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो अभियुक्त सौरभ सिंह ने बताया की उस की किडनी खराब है जिसके इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत पड़ती है, इस लिए उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया साथ में उस के दो अन्य साथी भी अपने साथी के किडनी के इलाज के लिए लूट में शामिल हो गए, एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया की गाड़ी के नंबर प्लेट को ट्रेस कर लुटेरों को अरेस्ट किया गया है, पूछताछ में इन्होंने बताया की किडनी की बीमारी में ज्यादा पैसे खर्च हो रहे हैं, जिसकी वजह से लूट की घटना को अंजाम दिया, पकड़े गए लुटेरों पर धारा 392, 411, 120बी और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है

बाइट-: दीपेंद्र चौधरी, एएसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here