देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीद को सामूहिक श्रद्धांजलि
अयोध्या। देश के आजादी के 75वें वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवनगाथा को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाते हुये इनको श्रद्वांजलि देने के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में काकोरी घटना के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अमर शहीद राम प्रसाद विस्मिल जी के जन्मदिवस के अवसर पर विगत दिनांक 11 जून 2022 को उनके पैतृक जनपद शाहजहांपुर से लेकर शहीद स्थल गोरखपुर तक अमृत यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज अमृत यात्रा प्रातः 8 बजे लखनऊ से अयोध्या में आगमन हुआ। जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा अमृत यात्रा की बस जिसमें विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे, का स्वागत किया गया, जिसके पश्चात अयोध्या के स्वाधीनता संग्राम से जुड़े स्थलों के तहत जिला कारागार सिविल लाइन में बने शहीद स्मारक में वीर शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा स्थल का भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि अशफाक उल्ला खां का मण्डल कारागार फैजाबाद में प्रथम बार 16 जुलाई 1927 को लाया गया था, जिसके बाद उनको 31 जुलाई 1927 को जिला कारागार लखनऊ स्थानान्तरित कर दिया गया। वीर शहीद अशफाक उल्ला खां को पुनः दोबारा याचिका के तहत दिनांक 10 अगस्त 1927 को कारागार में लाया गया और दिनांक 19 दिसम्बर 1927 को फांसी दी गयी। भ्रमण के बाद अमृत यात्रा अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के लिए प्रस्थान की और उसके बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, सिटी मजिस्टेªट सहित पुलिस अधीक्षक नगर, जेल अधीक्षक कारागार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।