मनकापुर विकासखंड बभनजोत के ग्राम सभा इसमैला के कोटा चयन का मामला विकासखंड बभनजोत के ग्रामसभा इसमैला में ग्राम पंचायत की दूसरी बार कोटा चयन को लेकर खुली बैठक निरस्त होने पर ग्रामीणों और प्रत्याशी ने नाराजगी जाहिर की है। ग्रामसभा इसमैला में विगत वर्ष दिसंबर में कोटेदार रामकुमार की मृत हो जाने से कोटे की दुकान दूसरे गांव के कोटेदार अनाज वितरण किया जा रहा था। कोटा चयन को लेकर ग्राम सभा की खुली बैठक 6 मई को बुलाई गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि 6 मई को भी प्रधान और सेक्रेटरी की लापरवाही से नहीं हो पाई थी। सामंजस्य ना बनने के कारण दूसरी बैठक 12 मई को रखी गई । 12 मई गुरुवार को जब ग्रामीणों और प्रत्याशी जमा हुए तो सेक्रेटरी यह कहने लगे कि प्रधान की तबीयत ठीक नहीं है। और चुनाव निरस्त कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान के मिलीभगत से ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बार-बार बैठक को टाल दिया जा रहा है और ना ही अगली बैठक का तारीख बताया गया है ग्रामीणों का कहना है की अगली खुली बैठक की तारीख पर मजिस्ट्रेट की देखरेख में कोटा चयन का चुनाव कराया जाए इस बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी राम मोहन द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान अस्वस्थ है अगली तारीख खंड विकास अधिकारी से बात करके बताई जाएगी। विरोध प्रदर्शन करने वाले मुख्य रूप से मौजूद रहे जितेंद्र कुमार, गुलाम अहमद, छठ प्रसाद, अफजाल खान, मुरली, अब्दुल अहद ,कनिक राम, अब्दुर रहमान, आदित्य, और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।अब देखने वाली बात होती है क्या निष्पक्ष कोटा चयन होता है या नही।