गोंडा लखनऊ मार्ग पर शिवानी ट्रांसपोर्ट के पास हुआ हादसा
करनैलगंज, गोंडा : गोंडा-लखनऊ मार्ग पर शिवानी ट्रांसपोर्ट के सामने एक ओवर टेकिंग के दौरान एक ट्रेलर में यात्रियों से भरी डबल डेकर बस भीड़ गई। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। वाहन चालक समेत कुछ यात्रियों को मामूली चोट लगी है।
मंगलवार की सुबह दिल्ली से गोंडा आ रही वंदे भारत डबल डेकर बस गोंडा लखनऊ मार्ग पर श्रीराम पेट्रोल पम्प के पास एक मौरंग लदे ट्रेलर में साइड से भीड़ गई। हादसे में वाहन चालक समेत कुछ यात्रियों को मामूली चोट लगी है। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस पर सवार यात्री बाल बाल बच गए। इन अवैध तरीके से चल रहे डबल डेकर बसों और सड़कों पर बेतरतीब खड़े गिट्टी मौरंग लदे ट्रकों से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि अभियान चलाकर अवैध डबल डेकर बसों एवं ट्रांसपोर्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।