थाना परसपुर की पुलिस लुटेरों पर मेहरबान

0
404

पुलिस ने नही की कोई कार्रवाई, पीड़ित ने एसपी को भेजा आनलाइन प्रार्थना पत्र।

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर में दवा सप्लाई करके पैसे वसूलकर कर्नलगंज वापस लौट रहे युवक से बाइक सवार कुछ लुटेरों द्वारा उसके बाइक पर बंधे दवा से भरे गत्ते को खींचकर गिरा देने और लेकर चले जाने की घटना के संबंध में संबंधित थाने पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई ना करने से पीड़ित ने एसपी को आनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा है।

कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला गांधी नगर निवासी विवेक कश्यप ने पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से आन लाइन भेजे गए प्रार्थनापत्र मे कहा गया है कि नगर कर्नलगंज के सकरौरा चौराहे पर संचालित लकी मेडिकल एजेंसी पर वह बतौर सप्लायर नौकरी कर रहा है। कर्नलगंज के आसपास के बाजारों में संचालित मेडिकल स्टोरों पर उसे दवा की सप्लाई करते हुए पैसे वसूलकर एजेंसी पर जमा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीते 9 अगस्त को वह परसपुर बाजार में दवा सप्लाई करके भौरीगंज होते हुए चरसड़ी बाजार पहुंचा। जहां मेडिकल स्टोरों पर दवा देकर रुपए वसूलते हुए शाम करीब साढ़े नौ बजे परसपुर पहुंचा। जहां दो मेडिकल स्टोर से रुपए लेकर कर्नलगंज के लिए चल पड़ा। अभी वह पचई पुरवा चौराहे के आगे बढ़ा ही था कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे और प्रार्थी के बाइक के पीछे बंधे दवा भरे गत्ते को खींचकर गिरा दिए। वह अपनी गत्ते व दवा की परवाह न करके अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला।लुटेरे उसके दवा से भरे गत्ते को लेकर चले गए। पत्र में कहा गया है कि यदि वह दवा भरे गत्ते की चक्कर मे पड़ता तो उसकी जान भी जा सकती थी। पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद उसने अपने मालिक को बुलाकर परसपुर थाने में तहरीर दिया। मगर कोई कार्यवाही नही हुई। उसने अभियोग पंजीकृत कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष परसपुर से वार्ता करने का प्रयास किया गया मगर उनका सीयूजी नंबर बन्द था। वहीं क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि उपरोक्त घटना उनके संज्ञान में नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here