तेज रफ्तार पिकअप स्कूटी सवार छात्राओं पर पलटी, एक की मौके पर मौत

0
399

अयोध्या मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या -प्रयागराज हाईवे पर कल्याण भदरसा गांव के निकट लिटिल फ्लावर स्कूल के सामने सोमवार करीब 2:30 बजे तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकप के पलटने में स्कूटी सवार एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरी स्कूटी सवार छात्रा सहित दो अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस मरणासन्न हालत में दोनों छात्राओं सहित अन्य घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां एक छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया ।जबकि दूसरी छात्रा सहित तीन का इलाज गंभीरावस्था में चल रहा है। मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब 2:30 बजे कल्याण भदरसा के सामने लिटिल फ्लावर स्कूल के सामने अयोध्या सुल्तानपुर मार्ग पर पिकअप लोडर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना में स्कूटी सवार इकरा बानो पुत्री मोइनुद्दीन उम्र करीब 18 वर्ष निवासी कटरा टाउन भदरसा थाना पूरा कलंदर अयोध्या एवं सारिका यादव पुत्री रामधारी यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बीकापुर अयोध्या गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाया गया। जिसमें इकरा बानो की मृत्यु हो गई। तथा सारिका यादव का इलाज चल रहा है। स्कूटी सवार बच्चियां अवध विश्वविद्यालय से पढ़कर घर वापस जा रही थीँ। जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है। मौके से ड्राइवर फरार हो गया है। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। परिवारी जन को सूचना दी गई है। घटना के बाबत अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here