मनकापुर(गोण्डा) 36वर्षीय युवक को बीते शनिवार को अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के द्वारा ठोकर मार देने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी और मौके से वाहन चालक फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है
मनकापुर क्षेत्र के ग्राम अधियारी निवासी फूल चंद्र उम्र36वर्ष पुत्र स्व० गौतम सिह बीते शनिवार को टिकरी-दतौली मार्ग पर स्थित मनवर नदी पर विर्सजन मेला देख कर देर रात पैदल जाते से मनकापुर से जा रही चार पहिया अज्ञात वाहन चालक द्वारा पीछे से ठोकर मार देने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और वाहन चालक मय वाहन फरार हो गया सूचना पर पहुंचे जिगना चौकी प्रभारी सुनील पाल शव को कब्जे मे लेकर आस-पास से लोगो से शव शिनाख्यात कराने पर मृतक फूल चंद्र के रूप मे हुई शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया वही कोतवाल संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पीएम के लिए मुख्यालय भेजा गया है और मृतक की माता शारदा देवी के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्व मुकादमा दर्ज किया गया है