कई बकरियों का निवाला बनने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल वन विभाग की टीम पिंजड़ा लगा कर कर रही तलाश।
–बिग कैट और तेदुंए के बीच उलझी हुई है गुत्थी दोनों पकड़ से बाहर नौनिहिलों पशुओं के लिए भय का महौल
अयोध्या-सोहावल। तहसील क्षेत्र के लखोरी, नवीगंज ,मीरपुर कांटा, के आसपास तेंदुआ के आमद की अफवाह वन कर्मियों के गले की फांस बनता जा रहा है ।लगातार तलाश के बावजूद पकड़ना तो दूर इस आदमखोर जानवर के पग चिन्हों को भी नही खोज पाई हैं ।साथ ही कई बकरियों का शिकार होने की खबरों ने ग्रामीणों में भय की स्थित बनी हुई है।
ज्ञात हो पिछले दिनों एक वाइरल वीडियो में तेदुंआ की आमद कारण सोहावल क्षेत्र में तेंदुआ क्षेत्र में भय बना दिया। वाइरल वीडियों सुचित्तागंज के पास स्थित एक महाविद्यालय के पास का बताया जा रहा है।वीडियो वायरल होते ही रोज बा रोज ग्रामीण क्षेत्रों से आदमखोर द्वारा बकरियों के शिकार की खबरे आने लगी। रेलवे लाइन के पास लखोरी गांव से लेकर दक्षिण तरफ तमसा नदी तक इस जानवर का खौफ बना हुआ है।जिसे वन विभाग की हालत है कि पिछले दिनों मीरपुर कांटा में राजकुमार की तथा उसके दूसरे दिन साधु के पुरवा में बकरी का शिकार के कारण ग्रामीणों में भय की स्थित बनी हुई है।जबकि मामले में डिप्टी रेंजर दुर्गा प्रसाद ने बताया की लगातार विभाग के कर्मियों द्वारा तेंदुए का पग चिन्ह ढूंढा जा रहा है। लेकिन तेंदुआ जैसे जानवर का पग चिंह पाए जाने से इंकार किया हैं। अब देखने वाली बात है क्या ढूंढ पाएगी अयोध्या वन विभाग की टीम।