गोण्डा उमरी बेगमगंज। तहसील प्रशासन ने अकौनी ग्राम सभा में मौजूद शत्रु संपत्ति की जमीन को अवैध कब्जा धारकों से मुक्त कराया है। इनको प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर शत्रु संपत्ति का बोर्ड लगाया है। चेतावनी दी है कि यदि किसी ने शत्रु संपत्ति की जमीन पर पुन: कब्जा करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को राजस्व विभाग की एक टीम ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा मुक्त कराने के लिए तहसीलदार पैगाम हैदर, राजस्व निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह, लेखपाल विक्रम बहादुर, अनिल विश्वकर्मा, जय प्रकाश पांडे, संजय कुमार वर्मा, विजय तिवारी वाचन मैन रंजीत तथा संतोष सहित भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और जमीन पर लगी गन्ने की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे कब्जा मुक्त कराया। दिलचस्प पहलू यह रहा कि तहसीलदार पैगाम हैदर ने स्वयं ट्रैक्टर चला कर अवैध कब्जादारो को कड़ा संदेश दिया है।
तहसीलदार पैगाम हैदर ने कहा कि अकौनी ग्राम सभा में गाटा संख्या 1900,1914, 1922, 1513,1834 में 56 बीघे जमीन थीं, जिनके स्वामी संपत्तियों को छोड़कर पाकिस्तान चले गए और वहीं रह रहे हैं। इन संपत्तियों पर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे थे। तहसीलदार ने कहा कि इन जमीनों पर अवैध कब्जा धारकों ने गन्ना बो रखा था जिन्हें ट्रैक्टर चलवा कर कब्जा मुक्त कराया गया है। राजस्व निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध कब्जेदार राम मूरत पुत्र भगवती तिवारी ,रमेश चंद्र पुत्र जगदीश तिवारी, प्रेम नाथ पुत्र चंद्रमौली तिवारी तथा सत्य भवन पुत्र हितकर तिवारी निवासी गण दलपी पुरवा ताराडीह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करवाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।