मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या -प्रयागराज हाईवे पर दि लेप्रोसी मिशन अस्पताल के सामने मंगलवार सायंकाल करीब 5 बजे स्विफ्ट कार और ट्रैक्टर ट्राली में सीधी भिड़ंत हो गई। घटना में कार चालक सहित 5 लोग घायल हो गए।घायलों में दो बच्चे, एक महिला सहित पांच लोग शामिल हैं। दो की हालत गंभीर देख सीएचसी भेजवाया गया है। जबकि तीन अन्य का इलाज बगल के दि लेप्रोसी मिशन अस्पताल में चल रहा है।
पता चला है कि आशीष कुमार नामक कार चालक परिजनों को कार में बिठाकर सुल्तानपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ जा रहा था । पूरा कलंदर थाना के निकट पहुंचते ही अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर दि लेप्रोसी मिशन अस्पताल के सामने पहुंचते ही विपरीत दिशा में जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में सीधी भिड़ंत हो गई। बताते हैं कि कार चालक आशीष कुमार सहित 5 लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला 2 बच्चे भी शामिल हैं। मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल आशीष कुमार सहित दो को सीएचसी मसौधा भिजवाया गया है। जबकि अन्य का इलाज स्थानीय लेप्रोसी मिशन अस्पताल में चल रहा है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं।घटना के बाबत कोई तहरीर नहीं दी गई है।