बभनान रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 2:15 बजे के करीब डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी के पहियों के बीच गोवंश फंसने के कारण सुबह 8.45 बजे तक मुख्य लाइन पर गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा और इस लाइन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को लूप लाइन से होकर गुजरना पड़ा। बभनान रेलवे स्टेशन पर मुख्य लाइन पर लगभग 6 घंटे आवागमन बाधित रहा। वहीं जीआरपी चौकी इंचार्ज बभनान भीम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया सूचना मिलने पर पहुंचकर पहियों के बीच फंसे हुए गोवंश को काफी मेहनत कर निकलवाया गया और लगभग 6 घंटे तक मुख्य लाइन की सभी गाड़ियों को लूप लाइन से गुजारा गया।सुबह 8.45 बजे लाइन खाली होने के बाद ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है।