बारून-अयोध्या।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार के चमनगंज बाजार में साइकिल से जा रहे बालक आदिल (12) पुत्र नईम निवासी सुरवारा थाना इनायतनगर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक संख्या यूपी 42 बीटी 3812 को चौकी प्रभारी बारुन अमित कुमार ने दौड़ाकर फैजाबाद के निकट सनबीम स्कूल के पास पकड़ लिया।दुर्घटना में ट्रक का पहिया आदिल के ऊपर चढ़ जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवा दिया है। चौकी प्रभारी ने बतायाकि ड्राइवर और ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।