0
534

अयोध्या 04 अप्रैल 2022 (सूवि)ः-मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया था कि अयोध्या के वातावरण को राममय बनाया जाए इस क्रम में मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा व जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने विगत दिवस अन्र्तराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में अधिकारियो व कार्यदायी संस्थाओ के साथ बैठक कर श्री रामनवमी मेले के अवशेष कार्यो को मेला प्रारम्भ होने के पूर्व पूरा कराने के निर्देश के साथ अपने स्तर से पूरे वातावरण को राममय बनाने पर शीघ्र कार्यवाही करे। इस क्रम में सूचना विभाग की 07 फिक्स एलईडी डिस्प्ले बोर्ड राम की पैड़ी, बंधा तिराहा, साकेत पेट्रोल पम्प, तुलसी उद्यान, उदया पब्लिक चैराहा, गाॅधी पार्क व भजन संध्या स्थल, 05 अस्थाई डिस्प्ले बोर्ड अन्र्तराष्ट्रीय रामकथा संगा्रहालय, के बाहर मैदान में, बिड़ला धर्मशाला, तुलसी उद्यान गेट के बाहर, अयोध्या कोतवाली, निकट बंधा तिराहा के अतिरिक्त 10 एल0ई0डी वैन अन्र्तराष्ट्रीय रामकथा संग्राहालय की दूसरी पटरी पर, साकेत पेट्राल पम्प बाईपास के नीचे, रामघाट हाल्ट के नीचे सड़क पर, गुप्तार घाट, कनक भवन के आगे श्री राम आश्रम, सर्किट हाउस, अयोध्या रेलवे स्टेशन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, पर स्थापित होकर प्रतिदिन दिन के अतिरिक्तसांय से रात्रि 11 बजे शासकीय योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ रामायण सीरियल दिखायेगे। ताकि आने वाले श्रद्धालु घाटो में स्नान, मंदिरो के दर्शन पूजन के पश्चात पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के जीवनवृत का अवलोकन कर सके। उपरोक्त के अतिरिक्त सूचना विभाग फिरहाल 150 होडिग्स व 200 स्टैण्डी व कटआउट मेला क्षेत्र में लगवाकर शासन की योजनाओ का प्रचार-प्रसार करेगें। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप निदेशक, सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि सूचना विभाग मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार अयोध्या में राममय वातावरण बनाने में शासन एवं प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here