ट्रक और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत से अधिवक्ता की मौत

0
634

गोण्डा ब्रेकिंग

तेज रफ्तार का गोण्डा में दिखा कहर

ओवर लोड गिट्टी लादे डम्फर ने बाइक सवार बुजुर्ग को रौंदा

अनियंत्रित तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक पीछे से मारी टक्कर

गोण्डा- लखनऊ राजमार्ग स्थित चौपाल सागर के पास हुई घटना

सड़क हादसे में मौके पर बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत

घटना कर कुछ दूरी पर डम्फर खड़ा कर चालक हुआ फरार

सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव व डम्फर को लिया कब्जे में

मृतक बुजुर्ग की पहचान दयानन्द तिवारी निवासी दुर्रगोड़वा कोतवाली देहात का निवासी ।

नगर कोतवाली क्षेत्र के SCPM पुलिस चौकी अन्तर्गत हुई घटना

 

वहीं पूरे मामले पर जब ट्रक मालिक  उत्तरी सिंह निवासी बरौली उमरी बेगमगंज निवासी से बातकिया गया तो उन्होंने बताया हमारे ट्रक ड्राइवर की कोई गलती नहीं है।

हमारा ट्रक करनैलगंज की तरफ से आ रहा था मृतक निकट चौपाल सागर के पास  के पेट्रोल पंप से तेल डला कर निकाला था अचानक ट्रक के नीचे आ गया जिससे यह हादसा हुआ ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here