ब
झांसी में शातिर बदमाशों का गैंग गिरफ्तार, कार का करते थे इस्तेमाल
झांसी। कहते हैं कि मुजरिम कितना ही शातिर क्यों न हो। वह कभी न कभी पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है। कुछ ऐसा ही उस समय हुआ जब झांसी की रक्सा थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने मिलकर बदमाशों के एक गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। जिनके पास से 9 लाख से अधिक कीमत का चोरी का का सामान बरामद किया है। पकड़े गये बदमाश घटना को अंजाम देकर कार से भाग जाते थे। मालूम हो कि पिछले दिनों से झांसी जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थीं। चोरी की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देश पर रक्सा थाना पुलिस और स्वॉट टीम पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने तीन अंतरजनपदीय शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। वहीं एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए बताया कि झांसी में लगातार घरों में हो रही चोरियों की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन में टीमें गठित की गयीं थी, टीम में सर्वलांस, एसओजी व रक्सा थाने की टीम ने शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। तीनों शातिर चोर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से लगभग 9 लाख का माल बरामद किया गया है।