गोण्डा उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ का फरमान हुआ मंदिर मस्जिद में लाउडस्पीकर उतारने का तो अब मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर उतरवाने का कार्य जिला प्रशासन शुरू कर दिया है।
गोंडा इसी क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता के नेतृत्व में शहर के छोटे बड़े सभी मंदिर मस्जिदों के लाउडस्पीकर उतरवाने का काम किया है गोंडा कोतवाली शहर के अंतर्गत मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर जो तेज ध्वनि के थे सभी लाउडस्पीकर को उतार दिया गया है ।
सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने बताया शासन के आदेशानुसार धार्मिक स्थल के प्रांगण से बाहर आवाज जाने वाले सभी लाउडस्पीकर को उतरवा दिया गया है चाहे वह मस्जिद में लगा हो या फिर मंदिर में अब मस्जिद और मंदिर के अंदर जो लाउडस्पीकर बजेंगे वह प्रांगण के अंदर ही आवाज हो इस तरह के लाउडस्पीकर ही अब मंदिर और मस्जिद में बजेंगे