जिला पंचायत सभागार में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन

0
415

क्रय केन्द्र प्रभारियों को डीएम की चेतावनी, यदि गेहूं खरीद में तेजी नहीं आई तो होगी कार्रवाई*

गोण्डा सोमवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में रबी विपणन खरीद वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत होने वाली गेहूं खरीद को पंचायत सभागार में विपणन विभाग के अधिकारियों, सहकारी समितियों, विभिन्न क्रय एजेन्सियों के अधिकारियों तथा गेहूं खरीद के लिए बनाए गए सभी 90 क्रय केन्द्रों के प्रभारियों से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद न किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया।
उन्होंने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों तथा क्रय एजेन्सियों के प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि गेहूं खरीद में तेजी नहीं आई तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिये हैं कि किसी केंद्र में सीएमआर व धान खरीद का भुगतान बकाया है तो तत्काल भुगतान कर दें। अन्यथा कि दशा में संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने आगाह किया कि यदि गेहूं खरीद में दलालों या बिचौलियों के शामिल होने की पुष्टि या शिकायत मिलेगी तो निश्चित ही संबन्धित क्रय केन्द्र के प्रभारी व जिला स्तरीय अधिकारी जिम्मेदार होगें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि क्रय केन्द्रों पर प्रभारी स्वयं उपस्थित रहें तथा फ्लैक्स या बैनर पर केन्द्र प्रभारी सहित उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर प्रदर्शित किए जाएं।
बैठक में गेहूं खरीद के प्रभारी/एडीएम सुरेश कुमार सोनी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी, क्रय एजेंसियों के जिला स्तरीय अधिकारी, विपणन निरीक्षकगण, तथा सभी क्रय केन्द्रों के प्रभारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here