जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

0
165

 

जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

 

बूथों पर मौजूद रहें सभी न्यूनतम सुविधाएं-जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने विधानसभा गोण्डा के अंतर्गत आने वाले कई बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर, प्राथमिक विद्यालय खिरौरा मोहन, माडल प्राथमिक स्कूल मुण्डेरवा कला, प्राथमिक विद्यालय मुण्डेरवा माफी, प्राथमिक विद्यालय पण्डरीकृपाल तथा प्राथमिक विद्यालय इन्द्रापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई, छाया व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदान से पहले सभी पोलिंग बूथों में साफ सफाई तथा मतदाताओं के आने-जाने हेतु सुगम रास्ता एवं लाइट, पानी, सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं तैयार करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान कुछ बूथों पर मिली कमियों को एक सप्ताह के अन्दर सही कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार सदर देवेंद्र कुमार , नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, खण्डशिक्षा अधिकारी झंझरी समय प्रकाश पाठक, खण्डशिक्षा अधिकारी पण्डरीकृपाल शशांक, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान तथा बीएलओ सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

जहां एक तरफ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर के गोंडा जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर हकीकत देखी जा रही है। गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा शहर क्षेत्र के पास स्थित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी नेहा शर्मा को मतदान केंद्रों पर जाने के लिए सही रास्ता न मिलने पर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि मतदाताओं को आने के लिए सही रास्ता बनवाया जाए ताकि उनको दिक्कत ना हो औऱ मौके पर उपस्थित अधिकारियों को मतदान केंद्र के आसपास लगी झाड़ियां को साफ सफाई करवाते हुए पेयजल की भी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। एक मतदान केंद्र पर निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी नेहा शर्मा को मतदान के केंद्र के अंदर एक गुमटी रखी हुई दिखाई दी जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खंड विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल गुमटी को भी हटवाने के निर्देश दिए है।

वही गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आज शहर क्षेत्र के पास स्थित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। जहां पर सभी मूलभूत सुविधाओं को देखकर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। कई मतदान केंद्रो पर गंदगी मिली है जहां पर सफाई कर्मियों के माध्यम से साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आने के लिए सही रास्ता नहीं है सही रास्ता बनवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

Visual

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here