महिलाओं का द्वंद्व, महिलाओं को घर में घुसकर पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल
यूपी के बांदा में दो परिवारों के बीच घमासान की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में खास तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं दूसरी महिलाओं को घर में घुसकर बुरी तरह पीट रही हैं और खास बात यह है कि पीटने वाली इन महिलाओं में एक बुजुर्ग महिला भी है जो इस मारपीट में बराबर से हिस्सेदार दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो यह वायरल वीडियो महज एक दिन पहले का और बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र का ही निकला और पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए पुलिस से फरियाद की है।
वीडियो में जो आप मारपीट का नजारा देख रहे हैं यह बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के हरदौली घाट में स्थित काशीराम कॉलोनी का है जहां पर रहने वाली पिंकी गुप्ता दूसरों के घरों में बर्तन धोने और खाना पकाने का कार्य करती है उसी के घर के पड़ोस में रहने वाले गुप्ता परिवार की लड़कियां और पुरुषों ने मिलकर पिंकी गुप्ता के घर में घुसकर पूरे परिवार की जमकर पिटाई की है पीड़ित परिवार मुखिया पिंकी गुप्ता के मुताबिक वह और उनके बेटियां घर पर थी तभी पड़ोस में रहने वाले श्रद्धा गुप्ता खुशी गुप्ता उसकी दादी और पिता और उसके बड़े पापा ने घर में घुस आए और उसको और उसकी बेटियों को बुरी तरह से मारा पीटा है पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की फरियाद की है। वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया की वायरल वीडियो काशीराम कॉलोनी का है पीड़ित परिवार की तहरीर लेकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।