उत्तर प्रदेशउन्नाव जाने क्यों दरोगा समेत सात सिपाहियों को किया एसपी ने सस्पेंड By आज का उजाला - September 25, 2024 0 85 FacebookTwitterPinterestWhatsAppLinkedinEmailPrintTelegram 🔊 Listen to this दरोगा सहित सात सिपाहियों पर गिरिगाज, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर किया सस्पेंड उन्नाव एसपी ने दरोगा समेत 7 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड। एसपी दीपक भूकर ने कार्य मे लापरवाही व शराब पीकर पुलिसिंग क़र रहे पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड। दरोगा राम प्रताप राणा, मुख्य आरक्षी मो, तारिक, माधव सिंह को डायवर्जन मे लापरवाही बरतने पर किया गया सस्पेंड। हसनगंज थाने की PRV 2918 के मुख्य आरक्षी वीर प्रताप को शराब पीकर नौकरी करने पर किया गया सस्पेंड। थाना दही की PRV 6118 मे तैनात आरक्षी धर्मपाल, धर्मेंद्र कुमार और मुकेश कुमार को कार्य मे लापरवाही बरतने पर किया सस्पेंड। एसपी की कार्यवाही से पुलिस विभाग मे मचा ह्ड़कंप।