जर्जर पंचायत भवन सहित स्कूल की भूमि पर मदरसा वालों ने जमाया कब्जा

0
275

-ग्रामीणों का आरोप तहसील कर्मियों की साजिश से कब्जा ली गई लाखों की सरकारी भूमि, शिकायत मुख्यमंत्री सहित प्रशासन से की

मसौधा। सोहावल तहसील क्षेत्र के बभनगवां गांव में मदरसा संचालको ने जर्जर पंचायत भवन सहित स्कूल की सुरक्षित वेश कीमती भूमि पर अवैध तरीक़े से कब्जा जमा लिया। मामले को लेकर ग्रामीणों ने आज एक बैठक मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री सहित प्रशासन की है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी लाखों की वेश कीमती भूमि पर अवैध तरीके से किया गया कब्जा तहसील कर्मियों की साजिश का परिणाम है।
शिकायती पत्र के जरिए ग्रामीणों ने कहा है कि बभनगवां गांव में गाटा संख्या 101क पंचायत भवन के नाम एवम गाटा संख्या 101 ख स्कूल के नाम सुरक्षित जमीन है। जिस पर जर्जर पुराना पंचायत भवन भी बना है। जिसको मदरसा संचालको ने कब्जा कर मदरसे का संचालन कार्य पिछले पखवाड़े से शुरू कर दिया।ग्रामीणों की शिकायत में तहसील प्रशासन ने मुकदमा चलाते हुए बेदखली का आदेश दिया। आरोप है कि स्थानीय लेखपाल बभनगवां द्वारा आदेश का पालन नही कराया गया और न ही अवैध कब्जा हटवाया गया। अपितु अवैध तरीक़े से अन्य जगह पंचायत घर बनाने का प्रस्ताव कर आनन फानन में निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया। जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी सोहावल अनुराग कुमार एवम सहायक खण्ड विकाश अधिकारी मसौधा जीशान हैदर से की गई।
मामले में सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत जीशान हैदर का कहना है कि विवादित भूमि पर पंचायत भवन बनाने का आदेश नहीं दिया गया है। और न ही किसी उच्च अधिकारी का दिशा निर्देश है। अभी तक पंचायत भवन की भूमि अवैध कब्जे से मुक्त नही हुई है। उसका टेंडर भी अभी नही हुआ है। शिकायत मिली है। निर्माण कार्य को रोक दिया गया। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल तिवारी पूर्व प्रधान अजीमुद्दीन खान पूर्व प्रधान राम दीन भाजपा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा निजामुद्दीन खान एवम अधिवक्ता विजय कुमार समेत कई ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here