कब्र से खुदाई के दौरान महिला का स्तर अलग धड अलग की स्थिति में मिली लाश
बस्ती सोनहा थाना क्षेत्र के मौरी परासी गांव के समीप सरयू नहर के निकट मिट्टी में दफन किया हुआ महिला का शव मिला है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। बकरी चराने गई गांव की महिलाओं व बच्चों ने बाल देख कर अनहोनी की आशंका जाहिर की। गांव के लोग पहुंचे तो देखा कि नहर के निकट शव दफनाया गया है। उसके बाल मिट्टी के ऊपर बगल में पड़े थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 और थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय व फोरेंस्सिक टीम के मंजीत कुमार ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया। सिर धड़ से अलग था। साड़ी में बांधकर वहां ढेर सारा नमक रखा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक शव साठ प्रतिशत सड़ चुका है। महिला लोवर व शूट पहन रखी थी। वहां से लाल रंग का दुपट्टा बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं लोगों द्वारा आशंका व्यक्त की गई कि महिला की हत्या कर उसके शव को हत्यारों द्वारा जल्दबाजी में माइनर में छिपा दिया गया। शव को जहां छिपाया गया था, वह स्थान बसडीला व सिसवा बरुआर गांव के बीच है। वहां लोगों का आना जाना नहीं रहता। अगर धान की रोपाई का समय नहीं होता तो इस बारे में कुछ पता नहीं चलता। चर्चा है कि लोगों को सुबह ही इसकी जानकारी हो गई थी, लेकिन भय के कारण पुलिस को किसी ने नहीं बताया। काफी देर तक एक दूसरे से कानाफूसी ही करते रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली अंबिका राम व फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की व महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। एएसपी ने बताया कि कपड़े के आधार पर लगता है कि यह किसी महिला का कंकाल लग रहा है। इसकी मौत 15 से 20 दिन पहले हुई होगी। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोगों ने हत्या कर शव को माइनर में ठिकाने लगा दिया होगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हालांकि अब तक यह नहीं पता चल पाया है महिला कौन है कहां की रहने वाली है पुलिस हर बिंदु पर सघनता से जांच कर रही है पुलिस की कहना है की जनपद में गुमशुदगी की रिपोर्ट अब तक जो दर्ज कराई गई है उससे भी मिलान कराया जा रहा है क्षेत्रीय लोगों सूत्रों के द्वारा उन लोगों को लगा दिया गया है जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल जाएगा हत्या कैसे की गई और पुलिस पूरे प्रकरण का जल्द ही अनावरण करेगी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर मानवता को शर्मसार करके इंसान कैसे इस स्तर तक गिर सकता है कि किसी महिला का सर धड़ से अलग कर दिया और मिट्टियों में दफन भी कर दिया बेहाल पुलिस की माने तो जांच प्रक्रिया चल रही है और यह घटना 15 से 20 दिन पहले की हनुमान लगाई जा रही है अब देखने वाली बात होगी पुलिस इस प्रकरण का खुलासा इतनी जल्दी कर सकती है।