जनपद में 26, 28, 30 जुलाई को बिजली महोत्सव का होगा आयोजन

0
343

डीएम की अध्यक्षता में बिजली महोत्सव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

जनपद में 26, 28, 30 जुलाई को बिजली महोत्सव का होगा आयोजन

गोंडा। जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में बिजली महोत्सव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में ऊर्जा विभाग से संबंधित योजनाओं यथा सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय योजना, ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रेड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टॉप आदि योजनाओं का प्रदर्शन एवं संक्षिप्त ऑडियो वीडियो चलचित्र तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा। *बिजली महोत्सव का विवरण* टाउन हॉल गोंडा में 30 जुलाई, पसियन पुरवा ग्राम बोगिया राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहपुर परसपुर में 26 जुलाई को, कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल भैरमपुर विकासखंड हलधरमऊ में 28 जुलाई को बिजली महोत्सव का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा है कि बिजली महोत्सव में गरिमा के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराये जायेंगे एवं जनपद की स्थानीय कला का भी प्रदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही बिजली महोत्सव में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनीय स्थल पर पोस्टर, बैनर, इत्यादि प्रदर्शित किया जायेगा तथा कार्यक्रम स्थल पर नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा की ऊर्जा संरक्षण एवं कुसुम योजना, प्री-पेड स्मार्ट मीटर, रूफ टॉप सोलर योजना, उपभोक्ता अधिकार, घरेलू प्री-पेड स्मार्ट मीटर, ग्राम ऊर्जीकरण, विद्युत उत्पादन एवं पारेषण विषयों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, मुख्य अभियंता विद्युत, अधीक्षण अभियंता विद्युत, पावर गीर्ड चीफ मैनेजर, ईओ नगरपालिका गोण्डा सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here