गोण्डा-बलरामपुर क्षेत्र हेतु एमएलसी निर्वाचन के लिए कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए जिसमें सपा से जनपद बलरामपुर निवासी भानु कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र प्राप्त करने वालों में विवेकमणि श्रीवास्तव, एडवोकेट सिविल कोर्ट गोण्डा ने 01 सेट, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह निवासी सिविल लाइन बलरामपुर ने 01 सेट, आनन्द स्वरूप निवासी डिडिसिया कला तरबगंज गोण्डा ने 01 सेट, अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू निवासी तरबगंज ने 02 सेट, भानु कुमार जनपद बलरामपुर ने 04 सेट, बाबूराम निवासी बेसहूपुर गोण्डा ने 01 सेट तथा सुरेश मिश्रा, आवास विकास कालोनी गोण्डा ने 01 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किए।