जनपद के बड़े सोना व्यवसाई ने अधिकारियों को भ्रमित कर बनवाया था जाति प्रमाण पत्र
जाँच के उपरांत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जाति प्रमाण पत्र किया निरस्त l
गोण्डा -पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र से नगर पंचायत अध्यक्ष बनी ममता रस्तोगी का प्रमाण पत्र हुआ निरस्त, गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने जांच करा कर जाति प्रमाण पत्र किया निरस्त, खरगूपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ममता रस्तोगी ने डेढ़ वर्ष पहले पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट से भाजपा से टिकट पर चुनाव लड़कर सपा प्रत्याशी को हराया था, सुमन सोनी नाम की महिला ने जिलाधिकारी गोंडा को पत्र देकर कार्यवाही की थी मांग, ममता रस्तोगी 2017 में सामान्य सीट पर लड़ी थी चुनाव, सोनार जाति दिखाकर प्रशासन को गुमराह कर पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाया था, याची ने उच्च न्यायालय मैं किया था अपील, उच्च न्यायालय ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर की अगुवाई में कौशांबी जिलाधिकारी और हरदोई जिला अधिकारी कमेटी गठित करते हुए जांच का दिया था निर्देश, सुमन सोनी ने अधिवक्ता शशांक शुक्ला व प्राची शुक्ला के माध्यम से हाई कोर्ट में ममता रस्तोगी के निर्वाचन को दिया था चुनौती, नगर पंचायत खरगूपुर भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमता की जांच की किया हैं मांग, हाई कोर्ट ने याची करता को 3 सप्ताह में हलफनामा दाखिल करने व प्रतिवादी को नोटिस जारी किया है, पूरे प्रकरण की सुनवाई 28 अगस्त कोउच्च न्यायालय में,