छात्राओं ने मानव पिरामिड बनाकर तिरंगा ध्वज फहराया

0
239

करनैलगंज(गोंडा)। महिला दिवस को महिला शसक्तीकरण सप्ताह के रूप में मनाते हुए कालेज की छात्राओं ने मानव पिरामिड बनाकर तिरंगा ध्वज फहराया और भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा बुलंद किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में एनसीसी, स्काउट व कालेज की छात्राओं ने महिला शक्तिकरण के तहत विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्राओं ने मानव पिरामिड बनाकर तिरंगा लहराया। तथा भारत माता के जयकारे व वंदे मातरम का नारा लगाकर राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना दिखाई। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्य, मेजर राजाराम, स्काउट प्रभारी अमित श्रीवास्तव, शिव कुमार पाठक, प्रताप नरायन पाण्डेय, मनोज कुमार, सीमा पाण्डेय सहित कालेज की तमाम छात्राएं उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here