आज दिनांक 13 अगस्त को गोण्डा स्थित आई टी सी चौपाल सागर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए आईटीसी ई चौपाल ,आईटीसी Maars के 500 किसानों,ईचौपाल संचालको ,एफपीओ संचालको ने 150 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ जोशो खरोश के साथ चौपाल सागर से ट्रैक्टर रैली निकाली जो अंबेडकर चौराहा होते हुए चौपाल सागर पर समाप्त हुई रैली का शुभारंभ जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के नेतृत्व में हुआ और जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार खुद मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित तमाम अधिकारी गण ट्रैक्टर पर खुद बैठकर रैली में प्रतिभाग किया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई आईटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर यवम पूर्व भारत श्री कुमार प्राणेश , ऑपरेशन मैनेजर शांतनु सिंह, रिटेल मैनेजर परवेज खान, सौरभ खरे एरिया मैनेजर पवन राय अविनाश तिवारी एवं चौपाल सागर गोंडा के इंचार्ज विनय त्रिपाठी सहित चौपाल सागर से जुड़े एफपीओ संचालक व पंख संस्था की टीम, हर्षवर्धन, हरीश गुप्ता ,प्रबंधक ,सुशील सिंह आदि आईटीसी से जुड़े किसान व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।