चुनाव आदर्श आचार संहिता लगने से पहले एडीजी पहुंचे किया अधिकारियों के साथ बैठक

0
175

एडीजी पहुंचे बांदा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर की मीटिंग

Report
Zeeshan Akhtar

बंदा:- लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल कुछ ही घंटे के बाद चुनाव आयोग फूंकने जा रहा है और पुलिस प्रशासन चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में यूपी के बांदा में एडीजी प्रयागराज ज़ोन भानु भास्कर पहुंचे और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत बांदा जिले के अपने मातहतों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति को साझा किया। एडीजी प्रयागराज के साथ जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल समेत सभी अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बांदा सर्किट हाउस में हुई इस बैठक में एडीजी भानु भास्कर ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक अपनी तैयारी पूरी कर लेने के निर्देश दिए,

इसके साथ ही चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर एडीजी ने पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश देते हुए हिस्ट्रीशीटर्स और अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए उन्हें पाबंद करने के जहां एक ओर निर्देश दिए वहीं मध्य प्रदेश की सीमा और दुर्गम बीहड़ो वाले क्षेत्रों में भी स्पेशल फोर्स तैनात करने की बात कही। एडीजी ने चुनाव के दौरान भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाने के लिए मीडिया सेल को प्रभावी रणनीति के साथ काम करने के मंत्र भी दिए। इस संबंध में एडीजी भानु भास्कर का कहना है कि चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस प्रशासन को चाक-चौबंद करने के रणनीति के साथ उन्होंने बांदा दौरा किया है और यहां संबंधित अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए निर्देशित किया है ताकि लोकसभा चुनाव 2024 के संपन्न होने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और धार्मिक पर्व रमजान ईद और होली सकुशल शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here