शिक्षिका की दिनदहाड़े हुई हत्या जांच में जुटी पुलिस

0
528

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्री राम पुरम कॉलोनी में बुधवार की दोपहर एक शिक्षिका के घर में ही हत्या कर दी गई। उस समय शिक्षिका के पति व उसकी मां एटीएम से पैसा निकालने के लिए गए थे, जहां से आए तो देखा कि शिक्षिका सुप्रिया वर्मा (१९) पत्नी उमेश वर्मा घर में ही सोफे से नीचे पड़ी थी आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर में चाकू के कई जगह पर निशान पाए गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अभी तक शिक्षिका के परिजनों ने किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है।

 

एक शिक्षिका  का धर्म होता है बच्चों को शिक्षा देना ऐसी शिक्षिका जो देश के नव निर्माण का एक महत्वपूर्ण अंग होता है ऐसी शिक्षका का किसी से किसी क्या दुश्मनी हो सकती है। वैसे जिस तरह से एक शिक्षका की निर्मम हत्या की गई है कही न कही कुछ तो बात है ।पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here