मनकापुर (गोंडा) में देर रात घर से निकली 16 वर्षीय किशोरी चांदनी का शव गांव के पास स्थित तालाब में मिला। यह घटना भिटौरा गांव के मजरे उपाध्यापुरवा की है। चांदनी, जो दशहरा मेला देखने गई थी, घर लौटने के बाद मां को बताकर शौच के लिए निकली थी, लेकिन जब वह लंबी देर तक नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी खोज शुरू की।
तालाब में तैरता मिला शव
सुबह जब गांव के लोग तालाब के पास गए, तो उन्होंने शव तैरता हुआ देखा, जिससे हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जो तुरंत मौके पर पहुंची। चांदनी के पिता जग प्रसाद राजगीर का काम करते हैं, जबकि मां गेंदा देवी गृहिणी हैं। चांदनी अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।
मनकापुर पुलिस का बयान
कोतवाली के कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में शोक और गम का माहौल बना चुकी है।