गोंड़ा. कहते हैं की इश्क की कोई जुबां नहीं होती लेकिन इश्क जब बेरहम हो जाए तो इसे आप क्या कहेंगे. गोंडा जिले में बेरहम इश्क का एक दर्दनाक वाक्या सामने आया है. जहां मोहब्बत फिर शादी और फिर ऐसा धोखा दिया कि सब हैरान हैं. जिला महिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही महिला खुद ही कहानी बयां कर रही है. दअरसल अयोध्या जिले का रहने वाले युवक ज्ञानचंद्र ने एक युवती नेहा से पहले प्यार किया और घर से भाग कर कोर्ट मैरिज कर ली. युवक की मां को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसके कहने पर युवक अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचा
9 महीने पहले अयोध्या रहने वाले एक युवक ने पंजाब की युवती से लव मैरिज की थी. बाद में वो उसे लेकर अपने घर आ गया. घरेलू विवाद के चलते वो अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा. जब पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया तो वो उसे लेकर लखनऊ निकला. रास्ते में उसने अपनी गर्भवती पत्नी को पीटने के बाद ट्रेन से फेंक दिया.
और दोनों परिवार के साथ रहने लगे. उसी दौरान पत्नी व मां में छोटी छोटी बातों पर विवाद होता जिसके युवक अपनी पत्नी की जमकर पिटाई करने लगा. अब उसकी पत्नी अपने घर जाने के लिए कहती तो उसका पति और पिटाई करता.