चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे में कार्यवाही मैं आखिर फस गए ये जनाब

0
472

Up Gonda । चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसा बीते 18 जुलाई को हुआ था। ट्रेन हादसे के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन छोटे कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दे कि की मैन और सीनियर सेक्शन इंजीनियर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद की-मैन आसने को बर्खास्त करते हुए 15 दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए गए है। बर्खास्त के बाद की-मैन आसने को रेलवे द्वारा प्रदान की गई सभी सामग्री को भी जमा करने के निर्देश दिए गए है। यह कार्रवाई असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर पूर्वी प्रियांजल शुक्ला द्वारा की गई है। दरअसल की-मैन और सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीके सिंह के बीच ट्रेन हादसे को लेकर एक ऑडियो वायरल हुई थी, जिसमें की- मैन रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी होने की शिकायत क्षेत्र सीनियर इंचार्ज से कर रहा है। यह ऑडियो वायरल होने के बाद मुख्य संरक्षक आयुक्त द्वारा भी इस ऑडियो की जांच की गई और अब पूरे मामले में कार्यवाहीँ की गई है। सवाल यही उठता है कि आखिर सीनियर सेक्शन इंजीनियर इंचार्ज से लेकर बड़े अधिकारियों के खिलाफ रेलवे विभाग द्वारा कार्रवाई कब की जाएगी। जबकि अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लापरवाही की जानकारी देने वाले की-मैन को बर्खास्त करके पूरे मामले में खाना पूर्ति की जा रही है। असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर प्रियांजुल शुक्ला के सीयूजी पर फोन मिलाया गया, तो घण्टी बजती रही फोन नहीं उठा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here