घूस लेते वीडियो हुवा वायरल

0
475

रिपोर्टर- श्रद्धानंद मिश्रा

बस्ती उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां लगातार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर कड़ाई से कार्यवाही करते हैं लेकिन बावजूद उसके अधिकारियों कर्मचारी नहीं सुधर रहे हैं ताजा मामला बस्ती जनपद के हरैया तहसील का है जहां भ्रष्टाचार का अड्डा बना हरैया तहसील, हरैया तहसील में राजस्व निरीक्षक और लेखपालों का कई बार घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर इसके पहले वायरल भी हो चुका है , हरैया तहसील के एक अधिकारी के दबाव के चलते घूस लेने के वीडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही नहीं की जाती हरैया तहसील प्रशासन द्वारा आज देर शाम,गोरखपुर विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर हरैया तहसील के राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा जिले के उच्च अधिकारी इस मामले में बोलने से कतरा रहे हैं,

योगी सरकार पूरे प्रदेश में बार-बार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर जिले के अधिकारी कार्रवाई करें लेकिन बस्ती जिले में भ्रष्टाचार अधिकारियों पर कार्रवाई करने में जिला प्रशासन कराता है ,बस्ती जिले के हरैया तहसील भ्रष्टाचार के मामले में अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाया रहता है, आए दिन हरैया तहसील में लेखपाल और कानूनगो का घूस लेने का वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन हरैया तहसील के एक अधिकारी के दबाव में लेखपालों और कानूनों पर कार्रवाई जिला प्रशासन नहीं कर पाता, आज देर शाम गोरखपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा । हरैया तहसील के गांव खेमापुर के रहने वाले रेखा श्रीवास्तव धारा 24 उप जिलाधिकारी न्यायालय से जमीन की पैमाइश कराने के लिए आदेश करवाया था, जिसको लेकर
पीड़िता ने अपने जमीन को पैमाइश कराने के लिए काफी दिनों से दौड़ रही थी, राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा राजस्व निरीक्षक द्वारा पीड़िता से दबाव बनाया गया कि ₹15000 दोगी तभी हम पैमाइश करने जाएगे ।

क्योंकि उच्च अधिकारियों को मुझे पैसा भिजवा ना पड़ता है ।
पीड़िता दौड़ते दौड़ते परेशान हो गई लेकिन बिना पैसा लिए राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा जमीन की पैमाइश करने न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नहीं जा रहे थे मजबूर होकर पीड़िता ने एंटी करप्शन विभाग लखनऊ और गोरखपुर से संपर्क किया जिससे आज गोरखपुर की टीम हरैया तहसील

में पहुंची और देर शाम राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा को ₹10000 नगद घूस लेते हुए पकड़ा ।
वही एंटी करप्शन विभाग ने राजस्व निरीक्षक घनश्याम वर्मा को गिरफ्तार कर कप्तानगंज पुलिस को सौंप दिया है, इस संबंध में थाना अध्यक्ष कप्तानगंज से बात हुई तो उन्होंने कहा मुकदमा लिखा जा रहा है।

सूत्रों की माने तो हरैया तहसील भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है आए दिन
हरैय तहसील की जनता
खेतों की पैमाइश और वरासत के लिए दौड़ते दौड़ते परेशान हैं लेकिन सुविधा शुल्क तहसील के लेखपाल कानूनगो को ना मिलने के कारण दौड़ हैं उनका वरासत तक नहीं हो रहा है ,ऐसे में कहीं ना कहीं योगी सरकार पर जनता सवाल उठा रही है,

वही इस संबंध में जिला अधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन के सरकारी मोबाइल नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल अपना रिसीव नहीं की,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here