घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव
-जांच में जुटी पुलिस, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के कछौली गांव में होली के दिन शुक्रवार दोपहर युवक का शव घर के अंदर कमरे में लोहे के राड के सहारे गले में फांसी का फंदा लगा लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मौत का कारण प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह बताया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कि पति- पत्नी के बीच विवादों के चलते पारिवारिक कलह से तंग आकर ग्राम कछौली निवासी शत्रुघन यादव का बेटा अभिमन्यु यादव 45 वर्ष का शव घर के अंदर कमरे में लोहे की रॉड के सहारे गले में रस्सी का फंदा लगा लटकता हुआ पाया गया। मौके पर पहुंच शव को उतरवाकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज वाया है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।