गोण्डा में महिको द्वारा किसान महा गोष्टी का हुआ आयोजन

0
503

गोण्डा में महिको द्वारा किसान महा गोष्टी का हुआ आयोजन

दिनांक 12 मार्च को गोंडा वजीरगंज विकासखंड के अंतर्गत सोहना ग्राम सभा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन महको कंपनी के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 800 महिला पुरूष किसानों ने प्रतिभाग किया प्रतिभाग हुए किसानों को कंपनी ने रजिस्ट्रेशन करने के बाद किट उपलब्ध कराया और मैहको कंपनी के बीज की क्वालिटी के बारे में संपूर्ण जानकारी किसानों को मुहैया कराई समय-समय पर किस प्रकार से फसल की देखरेख की जाती है इसके बारे में जानकारी दी वही किसानों से प्रतियोगिता भी किया गया। जिसमें किसानों को गिफ्ट दिया गया तथा कंपनी के कुछ विशेष प्रोडक्ट आगामी आने वाले धान की फसल के लिए धनंजय गोल्ड एमआरपी 5408 और एमआरपी 5626 जैसी बीज की खासियत को बताते हुए किसानों को बताया कम लागत में अधिक उपज कैसे किया जाए ।वहीं गेहूं की और सरसों की क्वालिटीयों के बारे में जानकारी देते हुए खेतों में सैंपल के तौर पर खेतों में लगी सरसों और गेहूं के फसल के बारे में दिखाते हुए जानकारी दी ।मैहको कंपनी के

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह ने क्षेत्र की जनता किसानों को संबोधित करते हुए महको कंपनी के बारे में बताया की एक अच्छी वैरायटी है जिसको आप लोग उपयोग करिए और बताए गए तरीके से खेती करने से अधिक लाभ किसानों को मिलेगा । वही कार्यक्रम में आएकंपनी के zbm हरिप्रीत सिंह भाटिया ,zmm दीपक सक्सेना,बिजनस मैनेजर अभय प्रताप सिंह, मनीष त्रिपाठी लखनऊ क्षेत्र व्यापार प्रबंधन जितेंद्र पांडे कानपुर क्षेत्र व्यापार प्रबंधन प्रवीण सिंह एवं बरेली क्षेत्र व्यापार प्रबंधन राबिन,नीरज सिंह, अन्नू सिंह,विशाल सिंह,प्रमोद सिंह,शिवपति सिंह,कार्यक्रम के आयोजक अखिलेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here