गोण्डा जनपद में जेमनी सर्कस की आज से हुई सुरुवात जेमनी सर्कस भारत का मशहूर सर्कस है यह देश के अलग अलग प्रान्त में उत्तर प्रदेश के हर जिले में लगभग ये सर्कस अपना करतब दिखा चुका है ।
मूलत कानपुर जनपद का यह सर्कस है आज से गोंडा में शुरुआत हो गई है सर्कस का उद्घाटन गोंडा तहसील के नायब तहसीलदार अनुराग पांडे ने फीता काट कर किया सर्कस दिन में तीन सो दिखायेगा 1 बजे दोपहर साम 4 बजे और साम 7:30 पर आखिरी शो होगा । वही सर्कस के उद्घाटन के समय चौकी इन्चार्ज मिश्रौलिया मै टीम मौजूद रहे । वही सर्कस देखने आई पब्लिक भी खुशियों से ताली बजाते हुए दिखे