गोण्डा नबाबगंज थाना छेत्र में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हडकंप

0
125

गोण्डा नबाबगंज थाना छेत्र में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हडकंप

नबाबगंज मनकापुर रोड पर लगभग 3 किलोमीटर आगे एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप प्रथम दृष्टिया हत्या की आशंका जताई जारही है फिल हाल pm रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा कि किस तरह का मामला है ।गोंडा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकापुर- नवाबगंज रोड फातिमा स्कूल के पास एक 40 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला है। रास्ता पर जा रहे लोगों ने सड़क के किनारे बाग में पड़े शव को देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

अज्ञात युवक के शव के बगल उसकी एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई है और बस्ती का नंबर है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक युवक बस्ती जिले का ही रहने वाला है। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल नवाबगंज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक युवक के शरीर पर कई जगहों पर काफी गंभीर चोट के निशान है, जिसके चलते युवक की मौत हुई है।
वहीं पूरे मामले को लेकर के नवाबगंज थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि एक 40 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ शव मिला है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक युवक की शिनाख्त कराई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों जो भी तहरीर देंगे तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here