UP Gonda खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोग लगातार दावा कर रहे हैं जनपद में साफ सफाई युवा स्वच्छता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है वहीं जिला हॉस्पिटल / राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा मैं जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलता यह रिपोर्ट कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करता है lबारिश होने से राजकीय मेडिकल कॉलेज के क्षेत्र निदान के सामने जल भराव की समस्या से लोग परेशान जल भराव में आने जाने को मजबूर। जल भराव होने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुवा हैं
गोंडा जिले में देर रात हुई थोड़ी सी बारिश के कारण गोंडा मेडिकल कॉलेज परिसर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अस्पताल परिसर के क्षेत्रीय निदान कार्यालय, अल्ट्रासाउंड कार्यालय और दांत चिकित्सा विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस के सामने पानी भर जाने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के बाद, गोंडा मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के सामने पानी भरने के कारण मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में कठिनाई हो रही है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते बरसात के दौरान जल भराव की समस्या गंभीर हो जाती है, जिससे अस्पताल परिसर एक तालाब जैसा बन गया है। पानी भर जाने के कारण कई स्थानों पर जंगली झाड़ियां उग आई हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।मेडिकल कॉलेज में जल भराव की स्थिति को लेकर गोंडा नगर पालिका परिषद ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। यह दृश्य अस्पताल की सड़कों पर बाढ़ की तरह पानी नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेज के भीतर का है, जो एक सप्ताह से जारी बारिश के बाद और भी गंभीर हो गया है।
वहीं पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया है कि जब भी बारिश होता है तो यहां पर जल भराव की समस्या है इसको लेकर शासन स्तर और जिला प्रशासन की अवगत कराया गया है प्रयास है कि जल्द ही जल भराव की समस्या से निजात मिलेगा।