निखिल तिवारी रिपोर्टर
-
गोंडा जिले से है आज गोंडा लोकसभा से इंडिया गठबंधन व समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने नामांकन किया है । श्रेया वर्मा मूलतया जनपद बाराबंकी की रहने वाली है श्रिया वर्मा के बाबा पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा 2009 और 2014 में गोंडा लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं 2009 में बेनी प्रसाद वर्मा गोंडा लोकसभा से निर्वाचित हुए थे। श्रेया वर्मा एक बार फिर अपने बाबा स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के कर्मभूमि से चुनाव लड़ने के लिए गोंडा लोकसभा से नामांकन किया है। श्रेया वर्मा ने कहा महंगाई और बेरोजगारी प्रमुख मुद्दा है भारतीय जनता पार्टी ने हमारे देश के युवाओं के साथ धोखा किया है और इस देश की जनता सभी भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देंगे वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने बताया हम जमीनी नेता है लोगों के बीच में रहते हैं सभी के दुख दर्द को समझते हैं गोंडा लोकसभा की जनता हमको बहुत प्यार करती है पूरी जनता का हमको प्यार हुआ दुलार मिल रहा है निश्चित ही हम चुनाव जीतेंगे और क्षेत्र की जनता युवाओं का साथ दूंगी । वही गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन पर तंज कसते हुए श्रेया वर्मा ने कहा आज समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की बुराई जो कर रहे हैं पहले वह भी इसी पार्टी में थे तो इसका मतलब वह भी शामिल थे । समाजवादी पार्टी विकास की पार्टी है विकास कर रही है विकास करेगी।