गोंडा का दस्तूर निराला है
एक तराजू पकड़ने वाला हाथ धरती का सौदागर बन गया ,
एक पंचर बनाने वाला कुछ ही सालों भू माफिया हो गया।
इसका जिम्मेदार गोंडा की जनता और कोई नही।
गोंडा जहां भारत की राजधानी दिल्ली में जी-20 जैसा ऐतिहासिक कार्यक्रम चल रहा है । देश को कैसे आगे बढ़ाया जाए,कैसे भारत को विश्व गुरु बनाया जाए इसके लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे है ।
आज हम बात करेंगे गोंडा जनपद में भूमि माफिया की गोंडा जनपद में जमीनी प्रकरण में sit भी अपना काम कर रही है । और कई बड़े धुरंधरों को sit ने हवालात में पहुंचा दिया है। जिसमे तहसील के रजिस्टार भी शामिल है। SIT जांच अभी भी चल रही है।
ताजा मामला गोंडा के जानकी नगर ग्रामीण का है जहा धरती के सौदागरों ने रेलवे,बंजर,तलाब की जमीन का भी येग्रीमेंट करा लिया , अब देखने वाली बात यह होगी की जिला अधिकारी नेहा शर्मा इस पर क्या एक्सन लेती है।
सवाल 1 :- लेखपाल जो ग्राम पंचायत की जमीनों का रखवाला होता है क्या सो रहा था ।
सवाल 2 :- सरकारी जमीन जिस वक्त धरती के सौदागर येग्रीमेंट करवा रहे थे रजिस्ट्रार ने जांच आखिर क्यों नहीं किया।
सवाल 3:- क्या रेलवे विभाग को अपनी भूमि के बारे में नहीं जानकारी।