गोंडा में हरे पेड़ों की कटान का कारण अवैध आरा मशीन

0
533
फाइल फ़ोटो

वन विभाग के रहमो करम पर फल फूल रहा जिले में अवैध आरा मशीन, यही कारण है गोंडा जनपद में नहीं रुक रहा अवैध हरे पेड़ों का कटान

 

गोंडा जहां एक तरफ प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार लाखों लाख वृक्षारोपण कराने का दावा करता है हरियाली लाने की बात करते हैं वहीं जिले में बैठे वन विभाग के लोग हरे पेड़ों पर आरा चलवा रहे हैं | गोंडा जनपद में लॉटरी के द्वारा 37 आराम मशीनों को लाइसेंस बनाने का नाम आया था लेकिन एनजीटी मैं तुरंत इन मशीनों को लाइसेंस ना देने का आदेश जारी किया था लेकिन वन विभाग के रहमो करम पर आज भी यह मशीनें चल रही है बीते दिनों मीडिया ने जब इस मामले को उठाया तो वन विभाग ने आनन-फानन में सभी मशीनों को खुलवा दिया था लेकिन एक भी मशीन पर कोई ना तो जुर्माना हुआ और ना ही f.i.r. जैसी कार्रवाई की गई | वन विभाग आखिर वन माफियाओं से खौफ में है या फिर वन विभाग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है l हाल ही में गोंडा जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया तो सभी रेंजर ने अपने-अपने क्षेत्र में आरा मशीन खुलवा दिया l थोड़ा सा मामला शांत  हुआ तो फिर से एक बार सभी आरा मशीन  चल पड़ी जब इस मामले को जिले के वन विभाग के अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कहां पर चल रही है कहां कहां चल रही है पता करके हमको बताओ क्या पत्रकार अब रेंजर का कार्य करेगा, वहीं दूसरी तरफ सरकार जहां पेड़ हर वर्ष लाखों लगवाती है ना तो उसको बचा पाती है और ना ही जो हरे भरे पेड़ पर्यावरण की शोभा बना रहे हैं उनको ही  माफियाओं से बचा पा रही है वन विभाग पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है ।  जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस पर काम करने पर लगा है वही वन विभाग खुलेआम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है । अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाह कब जाती है वन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here