गोंडा आज जिला पंचायत सदस्य देवीपाटन मंडल कमिश्नर से मुलाकात कर पंचायत सेक्रेटरी नौशाद के ऊपर कार्यवाही को लेकर लामबंद दिखे
बीते दिनों मामला तब तूल पकड़ा जब जिला पंचायत अध्यक्ष के ऊपर पंचायत सेक्रेटरी नौशाद ने गलत तरह से आरोप लगाया और एक ऑडियो का हवाला देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके भाई पर और आप लगाया।
इसी बात से आहत होकर जिला पंचायत सदस्य का एक समूह पहले जिला अधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र दिया और बताया नौशाद जो ग्राम पंचायत सेक्रेटरी है उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके गलत तरीके से तथ्यों को रखा। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्रेष्करदेव सिंह उर्फ गौरव सिंह, अमरीश दत्त सिंह सुशील शुक्ला राजेश पांडे ए सहित कई सहयोगी जिला अधिकारी नेहा शर्मा से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की थी । 2 दिन बीत जाने के बाद भी जब कार्यवाही नहीं हुई तो जिला पंचायत सदस्य का एक समूह आज देवीपाटन मंडल कमिश्नर से मिलकर कार्यवाही की बात की वही देवीपाटन मंडल कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं राजेश पांडे व सुशील शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया की नौशाद पंचायत सेक्रेटरी हिंदुत्व विरोधी भड़काऊ भाषण भी देता है और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करता है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अभद्र टिप्पणी की है ।