गोंडा जिला अधिकारी का सख्त निर्देश बाढ़ पीड़ितों को नहीं होनी चाहिए किसी प्रकार की असुविधा

0
293

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर, बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को वितरित किया गया खाद्य व अन्य सामग्री

 

गोण्डा जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार के निर्देशानुसार आज सोमवार को जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव एवं तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा तथा तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नारायण वर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कुल 19 ग्रामों के 117 मजरे जिसमें तहसील तरबगंज के 18 ग्राम के 112 मजरे व तहसील करनैलगंज के 1 ग्राम के 5 मजरे तथा दोनों तहसीलों के कुल 13993 जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित है जिसके लिए प्रशासन द्वारा 106 नावें लगाई गई हैं, 24 मेडिकल टीम लगाई गई है एवं 811 क्लोरीन टेबलेट व 322 ओआरएस पैकेट एवं 2600 पशुओं का टीकाकरण, 85 तिरपाल वितरण किया गया, तथा खाद्य सामग्री वाटर प्रूफ प्लास्टिक बैग में आटा 10 किलो, चावल 10 किलो, आलू 10 किलो, लैइया 5 किलो, भूना चना 2 किलो, अरहर दाल 2 किलो, नमक आधा किलो, हल्दी 250 ग्राम, धनिया 250 ग्राम, मोमबत्ती एक पैकेट, माचिस एक पैकेट, बिस्कुट 10 पैकेट, रिफाइंड तेल 1 लीटर, नहाने का साबुन 2, गुड़ 1 किलो सहित आदि सामाग्रियों का वितरण किया गया है।
इस अवसर पर तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा तहसील करनैलगंज तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here