गोंडा। महिला आरक्षी ने टूटे रिश्ते को जोड़कर मानवता की मिशाल कायम कर दी। मामला गोंडा के महिला थाने से जुड़ा है, यहां की महिला आरक्षी नेहा सिंह ने दो वर्षों से आपसी विवाद को लेकर अलग रह रहे पति पत्नी को बातचीत के माध्यम से सुलझाकर फिर से एक सूत्र में बांध दिया। महिला आरक्षी नेहा सिंह का प्रयास रंग लाया और दोनो पति पत्नी अपनी शादी की सालगिरह पर एक बार फिर एक साथ जीवन बिताने को राजी हो गए। महिला थाने की पुलिस ने केक कटवाकर शादी की सालगिरह पर पति पत्नी को बधाई भी दी।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में महिलाओं को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को महिला थाना गोंडा में रामपूजन निवासी ग्राम बल्लीपुर थाना मनकापुर का पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिसके सम्बंध में थाने पर तहरीर आई, जिसकी जांच महिला आरक्षी नेहा सिंह को दी गई। आवेदिका ने बताया कि वह दो वर्षों से अपने पति से अलग रह रही है, उसका पति उसे ले जाने को तैयार नहीं है। महिला आरक्षी ने बताया कि दोनों पक्षों से बात चीत के माध्यम से समझाने का प्रयास शुरू किया गया। काफी प्रयास करने के बाद दोनों पति पत्नी एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। प्रार्थना पत्र में अंकित शादी के दिनांक के माध्यम से जानकारी हुई कि 8 जून को ही दोनो की शादी हुई थी। जिस पर थाना प्रभारी पूनम यादव, एसआई तशरीफ़ अहमद की अध्यक्षता में थाने पर ही केक की व्यवस्था कराई गई। और केक काटकर थाने में धूमधाम से शादी की साल गिरह मनाई गई। उसके बाद खुशी से दोनो को विदा कर दिया गया।
करनैलगंज(गोंडा)। एक वाहन से रेलवे का गेट टूट जाने के कारण देर रात्रि करनैलगंज-जरवल फोरलेन पर दो घण्टे तक चार किलोमीटर लम्बा जाम लगा रहा। करनैलगंज-लखनऊ हाइवे स्थित सरयू रेलवे क्रासिंग पर बैरियर टूट जाने से अफरातफरी का माहौल रहा। करीब दो घण्टे तक यात्री हलकान रहे। भीषण गर्मी में करीब दो घण्टे तक हाइवे पर चार किलोमीटर लम्बा जाम लगा रहा। जिससे सैकड़ों वाहन व यात्री परेशान रहे। मामला बुधवार की रात्रि का है। एक अनियन्त्रित पिकप के सरयू रेलवे क्रासिंग गेट नम्बर 286 से टकराने से गेट टूट गया जिससे वहाँ अफरातफरी मच गई औऱ करीब दो घण्टे तक लम्बा जाम लगा रहा। जिसके चलते यात्री परेशान रहे। सूचना पर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुँची,काफी देर बाद आवागमन बहाल हो सका। भीषण गर्मी व जाम में फंसे यात्री पानी के लिए तरस गए।
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज में गुरुवार को दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। कोतवाली व चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सीओ मुन्ना उपाधयाय व कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने प्रशिक्षित किया। जिसमें बलवा ड्रिल का सम्पूर्ण अभ्यास, पुलिसकर्मियों को बलवाइयों व अराजकतत्वों से निपटने के लिए एंटीराइट गन, गैस गन, मिर्ची बम, आंसू गैस व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण के बारे में जानकारी दी गई। सीओ ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के आदेश व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन मे जिले के समस्त थानों व रिजर्व पुलिस लाइन के अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए दंगा नियत्रंण उपकरण अभ्यास, शस्त्रों का रिहर्सल व शस्त्रों की साफ-सफाई करायी जा रही है। इस मौके पर कोतवाली के सभी उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल व आरक्षी, महिला आरक्षी मौजूद रहे।
करनैलगंज(गोंडा)। कन्हैया लाल इंटर कालेज एवं सरयू डिग्री कालेज के संयुक्त तत्वाधान में पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों ने विश्व सागर दिवस मनाया। कार्यक्रम के अंतर्गत कैडेटों ने मेजर राजाराम तथा डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में रैली निकाली तथा विभिन्न स्लोगन के माध्यम सागर के पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक किया। मेजर राजाराम ने कहा कि सागर को विभिन्न रत्नों की खान माना जाता है। इसलिए सागर को रत्नाकर की संज्ञा दी गई है। सागर के माध्यम से मनुष्य ने अधिक प्रगति किया है, इसलिए सभी का धर्म है सागर के पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि संसार की सारी सभ्यताओं का विकास जलाशयों व समुद्रों के किनारे हुआ है तथा आज भी बड़े बड़े महानगर इसी के किनारे विकसित हुए हैं, जो जल ही जीवन की उक्ति को सार्थक बना रहे हैं। इस दौरान दोनों विद्यालय के कैडेटों नें पवित्र सरयू नदी के कटरा घाट की साफ सफाई करते हुए लोगों को नदी सागर पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया। जिसमें कैडेट विनय दूबे, अजय मिश्रा, चादनी सिंह, रवि शंकर गोस्वामी, लवकुश सिंह, नाजरीन, तैयबा,अगम पांडेय, अनुज मिश्रा आदि कैडेटों ने सहभागिता की।
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.सुरेश चंद्रा की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं करनैलगंज अस्पताल की हालत बद से बदतर हो गई है। यहां पहले से ही मात्र 2 चिकित्सकों की तैनाती थी। जिसमें एक चिकित्सक के अवकाश पर चले जाने के कारण अधीक्षक पर अकेले पूरे अस्पताल का भार था। जिनके अचानक बीमार होने के कारण अब अस्पताल में चिकित्सकों का टोटा है। स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल के साथ दोहरी नीति अपना रहा है। जिले की एक मात्र रेफरल यूनिट होने के बावजूद यहां चिकित्सकों की तैनाती नहीं की जा रही है। जबकि 14 चिकित्सकों के पद इस अस्पताल में हैं। जिसमें मात्र बाल रोग विशेषज्ञ व अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा की तैनाती है। इसके साथ ही डॉक्टर मोहम्मद मुदस्सिर को करनैलगंज में तैनात किया गया है। जो हज करने के लिए 45 दिन का अवकाश लेकर चले गए। यहां तैनात रही एकमात्र महिला चिकित्सक डॉक्टर पुनीता बाजपेई को भी जिला चिकित्सालय में संबंध कर दिया गया। उसके बाद अकेले बचे अधीक्षक भी गुरुवार को गंभीर रूप से बीमार हो गए, उनके आवास पर उनका इलाज चल रहा था और अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई प्लेटलेट काफी कम हो जाने, तेज बुखार के साथ-साथ ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उन्हें लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। अब अस्पताल पूरी तरह चिकित्सकों से खाली हो गया है। सीएमओ डॉ. राधेश्याम केसरी का कहना है कि जिले से डॉ. अनुज कुमार को भेजा जा रहा है इसके अलावा डॉ.सौम्या चिकित्साधिकारी बरगदी को तैनात किया गया है। अस्पताल का संचालन सुचारू रूप से कराया जाएगा।