गोंडा जनपद के करनैलगंज क्षेत्र के आसपास की प्रमुख घटनाएं

0
434

बिजली कटौती से लोगों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश
करनैलगंज(गोंडा)। अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने एक्सीईएन को ज्ञापन दिया है। शुक्रवार को विकास खण्ड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम पहाड़ापुर के ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर अधिशाषी अभियंता प्रसून त्यागी को दिए गए पत्र के माध्यम से कहा है कि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। भीषण गर्मी में बिजली गायब होने से आम जनमानस का बुरा हाल है। वहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। बिजली चलित धंधा चौपट होता जा रहा है। इस तरह अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। एक्सईएन प्रसून त्यागी ने बताया कि एक मई से समस्या का समाधान हो जायेगा। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, मनोज कुमार शुक्ला, पवन पाण्डेय एवं सुधीर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मी अब घर घर जाएंगे


करनैलगंज(गोंडा)। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर अपने सामने फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे। इसका प्रशिक्षण सीएचसी पर सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ.सुरेश चंद्रा ने बताया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर बीमार व्यक्तियों को ये दवाएं नहीं दी जाएंगी। इस संबंध में शुक्रवार को समस्त आशा बहूओं को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 12 मई से 27 मई के मध्य मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम शुरू हो गया। इसके तहत हाथीपांव/फीलपांव बीमारी से बचाव के लिए डीईसी, बच्चों के पेट के कीड़े मारने की एल्बेंडाजॉल दवा खिलाई जाएगी। इस मौके पर ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबंधक सुरेंद्र यादव, बीपीएम संजय कुमार यादव, अर्पण पाण्डेय , बीओसी ज्योति पाण्डेय, मानिटर रामजी, अमरेश कुमार, अरूणेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here