गोंडा के तरबगंज ब्लॉक के रामपुर टेंगरहा में पंचायत सचिव और प्रधान के भ्रष्टाचार का खुला पिटारा
जिला अधिकारी ने जांच टीम किया गठित
गोंडा केंद्र और प्रदेश सरकार भारत को खुले में शौच मुक्त करने के लिए हर घर को शौचालय उपलब्ध करवा रही है लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव सरकार की इस योजना पलीता लगाते दिख रहे हैं ताजा मामला गोंडा के विकासखंड तरबगंज के ग्राम पंचायत रामपुर टेंगरहा का है जहां पर शौचालय के नाम पर ग्राम प्रधान ने लोगों से पैसा लिया और पैसा देने के बाद केवल रेडीमेड स्ट्रक्चर बना करके खड़ा कर दिया गया शौचालय केवल शोपीस में बना हुआ है अभी तक ना शौचालय सीट बैठाई गई है ना गड्ढा बनाया गया है जिससे लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं जिनके यहां स्ट्रक्चर बना हुआ है शौचालय निर्माण ना होने के चलते लोग खुले में शौच जाने को मजबूर है यही नहीं कई शौचालय तो आंधी तूफान में आने के बाद धराशाई हो गए हैं खड़ंजा निर्माण और इंटरलॉकिंग के नाम पर लाखों रुपए के पैसा का बंदरबांट किया गया है जबकि मौके पर कच्ची सड़क बनी हुई है इस सब से नाराज होकर ग्रामीणों ने पहले तो तहसील दिवस में शिकायत की लेकिन अब ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पूरे मामले की शिकायत की है जिलाधिकारी ने पूरे मामले को देखते हुए 2 सदस्य जांच टीम का गठन किया है जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वही ग्राम पंचायत रामपुर टेंगरहा के निवासी जनार्दन प्रताप सिंह बताया है कि हमारे गांव रामपुर टेंगरहा के भगवती थान मंदिर से मजरे में दो सड़कों के नाम पर घोटाला किया गया है जिसमें एक खंननु के घर से जयराम के घर तक खड़ंजा मरम्मत के नाम पर पैसा निकाल लिया गया है जबकि कभी आज तक खड़ंजा लगा ही नहीं है और दूसरा जयराम के घर से रामदेव के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य होना बताया जा रहा है जो कैशबुक में भी दिखाया जा रहा है लेकिन मौके पर कुछ भी नहीं है काम जीरो है अभी कच्ची मिट्टी की सड़क है जबकि कागज में इंटरलॉक सड़क बनी हुई है और इसका भुगतान भी दिया जा चुका है लगभग दो लाख के आसपास भुगतान निकाला जा चुका है इस ग्राम पंचायत में शौचालय के मामले में सैकड़ों शौचालय ऐसे हैं जिसका स्ट्रक्चर रेडीमेड से बना करके खड़ा कर दिया गया है ना कोई सीट है ना कोई गड्ढा बनाया गया है और इसका पैसा प्रधान ने इस बात करके लिया था कि हम आपका शौचालय बहुत बढ़िया बना देंगे बस केवल रेडीमेड का स्ट्रक्चर बनाकर शोपीस के लिए छोड़ दिया है हम लोगों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत किया है अब जिलाधिकारी से पूरे मामले की शिकायत की है शौचालय का निर्माण पूरा न होने के कारण लोग खुले में शौच करने जाते हैं वहीं और ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया है कि हमारे यहां बनाएगा शौचालय केवल शो पीस बना हुआ है और आंधी में आने के बाद शौचालय गिरकर खत्म हो गया है लेकिन अभी तक न सीट बैठाई गई है मैं गड्ढा बनाया गया है और लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।
वही पूरे मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने बताया है कि पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए आदेश आया है तरबगंज ब्लाक के रामपुर टेंगरहा इसमें बहुत सारे घोटाले किए गए हैं प्रधान एक जांच नियमावली के तहत जिलाधिकारी महोदय के समक्ष इन को प्रस्तुत किया गया जिसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला अधिकारी महोदय ने जिला अर्थ एवं सांख्यिकी को अध्यक्ष बनाते हुए अधिशासी अभियंता ग्रामीण तकनीकी सहयोग के लिए 2 सदस्य कमेटी नियमावली के तहत 26 दिसंबर को बना दिया गया है 1 महीने के अंदर जांच रिपोर्ट आने के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट:- लालजी दुबे जिला पंचायत राज अधिकारी गोंडा