गोंडा के डॉक्टर संजय तिवारी के ऊपर 420 का मुकदमा हुआ दर्ज

0
1727

गोण्डा मामला गोंडा के उकरा गांव से जुड़ा है जहा के रहने वाले रामविनायक को टीबी और शुगर जैसी बीमारियां थी जिसपर वह इलाज कराने के लिए डॉक्टर संजय कुमार के पास जाया करता था विनायक ने आरोप लगाया की डाक्टर ने कहा था की इलाज में ज्यादा पैसे लगेंगे और इसके लिए उसे आयुष्मान कार्ड की जरूरत होगी साथ ही विनायक ने ये भी बताया की 6 जनवरी को डॉक्टर मुझे गोंडा के रजिस्ट्री ऑफिस ले गया और वहा मुझसे मेरी सारी जमीनों का बैनामा करवा लिया जिसके बाद अफवाहन 24 जनवरी को गांव के लोगो द्वारा ये जानकारी मिली की डॉक्टर ने अपने भाईयो के नाम उसकी जमीन को बैनामा करवा दिया है जिसपर विनायक ने जब एसपी से गुहार लगाई तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ है लेकिन विनायक का कहना है की अभी इस मामले किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है अब विनायक के पास रहने को छत नही है विनायक का इस दुनिया में अन्य कोई नही है वह न्याय के लिए दर दर भटक रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here