गोण्डा मामला गोंडा के उकरा गांव से जुड़ा है जहा के रहने वाले रामविनायक को टीबी और शुगर जैसी बीमारियां थी जिसपर वह इलाज कराने के लिए डॉक्टर संजय कुमार के पास जाया करता था विनायक ने आरोप लगाया की डाक्टर ने कहा था की इलाज में ज्यादा पैसे लगेंगे और इसके लिए उसे आयुष्मान कार्ड की जरूरत होगी साथ ही विनायक ने ये भी बताया की 6 जनवरी को डॉक्टर मुझे गोंडा के रजिस्ट्री ऑफिस ले गया और वहा मुझसे मेरी सारी जमीनों का बैनामा करवा लिया जिसके बाद अफवाहन 24 जनवरी को गांव के लोगो द्वारा ये जानकारी मिली की डॉक्टर ने अपने भाईयो के नाम उसकी जमीन को बैनामा करवा दिया है जिसपर विनायक ने जब एसपी से गुहार लगाई तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ है लेकिन विनायक का कहना है की अभी इस मामले किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है अब विनायक के पास रहने को छत नही है विनायक का इस दुनिया में अन्य कोई नही है वह न्याय के लिए दर दर भटक रहा है